खास खबर/लोकल खबरधर्म और आस्थाशेखपुरा

सादे समारोह में पधारे गणपति देवा, विधिवत होगी पूजा

कोरोना ने इस बार पर्व त्योहारों की खुशियां भी छीन ली है। आज गणेश चतुर्थी है, इस दिन पूरे भारत में सिर्फ और सिर्फ गणपति की ही धूम रहती है। पर इस बार शायद गणपति देवा को ये मंजूर नहीं था। बरबीघा में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुढ़वा गणेश कमिटी झंडा चौक में गणपति का आगमन हुआ । इस बात बहुत ही सादे समारोह में गणपति आये हैं। बिधिवत पूजा के बाद उनकी स्थापना की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!