सांसद चिराग पासवान का शिकायत लाया रंग, पीडीएस में गड़बड़ी पर दो डीलरों का लाइसेंस रद्द, एसडीओ ने की कार्रवाई
शेखपुरा में लोजपा लगातार पीडीएस में गड़बड़ी को लेकर जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहा है। पिछले दिनों सर्किट हाउस में लोजपा जिला अध्यक्ष मो इमाम ग़ज़ाली ने सांसद चिराग पासवान से खाधान्न वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी की शिकायत की। सांसद ने डीएम से कार्रवाई का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए एसडीओ से पीडीएस द्वारा वितरण स्थल पर जा कर जांच करने का आदेश दिया। डीएम का आदेश मिलते ही एसडीओ हरकत में आए और जिले के दो डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। जबकि छः अन्य के खिलाफ स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। जन वितरण में पाई गयी भारी अनियमितता के बाद यह कदम उठाया गया है। कोरोना संकट काल में भी यहाँ डीलर उपभोक्ता के हकमारी से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन के पास लोजपा हमेशा इस सवाल को उठा रही है। शिकायत के बाद औचक कार्रवाई की गयी। औचक कार्रवाई में डीलरों की मनमानी सतह पर आ गयी। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि सदर प्रखंड के पचना और नगर क्षेत्र बरबीघा के एक-एक डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जबकि अन्य गड़बड़ी पाए जाने वालों का पक्ष जानने के लिए नोटिस किया गया है। इस सम्बन्ध में सन्तोषजनक जबाव नहीं आने पर इनके खिलाफ भी आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीलर को किसी भी कीमत पर मनमानी की छुट नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है।