शेखपुरा
जानलेवा इश्क़ में दो युवकों पर हमला, एक की हुई मौत, दूसरे का चल रहा है इलाज
शेखपुरा जिले के मेहूस थाना क्षेत्र अंतर्गत माफो गांव में आपसी रंजिश के कारण लाठी डंडे से हीरा और अविनाश नामक दो युवक पर हमला किया गया। जिसमें एक युवक हीरा कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि दूसरे युवक अविनाश का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि मृतक वारसलीगंज थाना के कोचगांव का रहने वाला है। जो अपने रिश्तेदार के यहां माफो गांव आया हुआ था। जहाँ किसी लड़की के साथ इश्क हो गया और उसी के कारण विबाद होने की बात कही जा रही है। मृतक के परिजन द्वारा गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।