खास खबर/लोकल खबर
तीज की खरीददारी के लिये बाजार में लगी भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मजाक
शेखपुरा जिले के बरबीघा में आज तीज पर्व की खरीददारी के लिए बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग बिना मास्क के ही बाजार में खरीददारी करते पाए गए। हद तो तब हो गई जब दो एक साल के बच्चों को लेकर बाजार में घूमते दिखे। ना ही सुरक्षा नियमों का पालन न ही चेहरे पर मास्क। झंडा चौक जैसे इलाके, जो कुछ दिन पहले तक कंटेन्मेंट जोन था, में भी लोग भीड़ में बिना मास्क के देखे गए। कल भी यहां से थोड़ी दूर वार्ड नं 5 में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, बाबजूद इसके लोग सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। बरबीघा में अभी हाल ही में कोरोना का रफ्तार प्रशासन की नींद उड़ा रहा था, ऐसे में एक बार फिर से कोरोना हावी न हो जाये। सतर्क रहें, सावधान रहें।