बिहारशिक्षाशेखपुरास्वच्छता अभियान
जूम एप से स्वच्छता और कोबिड-19 के बारे में दी जाएगी जानकारी, जिले के शिक्षक होंगे शामिल, किस समय से कार्यक्रम होगा शुरू देखिए इस खबर में
CORONA काल में वेबिनार (Webinar)के माध्यम से ही meeting आयोजित की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा शिक्षक एवं शिक्षा पदाधिकारी ZOOM app से जुड़ेंगे, ताकि स्वच्छता एवं COVID-19 महामारी से कैसे बचें, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें। शिक्षा विभाग ने विशेषकर वैसे शिक्षकगण से अनुरोध है, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और इस तरह के Virtual meeting में लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं। यह मीटिंग 21 अगस्त 2020 को 11 AM से 1 PM तक संचालित होगा। इसमें भाग लेने वालों को ZOOM app download करना है, फिर लिंक से जुड़ना है।
बिभाग ने निवेदन किया है कि अधिकाधिक शिक्षक इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभन्वित हों। इस वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से स्वच्छता और कोबिड-19 में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा होगी, ताकि शिक्षक जहाँ है वहीं से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।