खास खबर/लोकल खबरबिजली, करेन्ट

नहीं लगा है कवर वाला बिजली का तार, बिजली बिभाग की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के कई मुहल्ले में बिजली की स्थिति बेहद खराब है। कई जगह आज भी पोल पर नंगे तार हैं, जो कभी भी टूट सकते हैं। जबकि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार सभी जर्जर तारों को बदल कर उनकी जगह कभर वाले तार लगाना है। बिना कभर वाले तारों में टोका फंसता है जो किसी भी समय घातक हो सकता है। बिजली बिभाग की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बिजली खुलेआम बिजली की चोरी हो रही है।

ये तस्वीर नगर क्षेत्र के वार्ड नं 5 की है। एक साल में कई बार बिजली बिभाग से शिकायत के बाद भी आज तक बिजली बिभाग के द्वारा इन तारों को नहीं बदला जा सका है।

Back to top button
error: Content is protected !!