बरबीघा बिहार का पांचवां सबसे स्वच्छ शहर, जारी हुई सूची
बिहार सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार बरबीघा बिहार का पांचवां सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। पहले नम्बर पर रामनगर काबिज है। इस बात की जानकारी देते हुए नगर परिषद के सभापति रौशन कुमार ने बताया कि जनता के प्यार और समर्थन की बजह से ऐसा हो पाया है। उनके प्यार और समर्थन से शहर का विकास सम्भव हो पाया है। अभी इस क्षेत्र में और कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने शहर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा ऐसे ही शहर की जनता का समर्थन मिलता रहा तो बरबीघा को नम्बर एक पायदान तक ले जाने के लिये हरसम्भव प्रयास और उपाय करूँगा।
इस खुशी के मौके पर उन्होंने नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी कार्यकुशलता के कारण ही ऐसा सम्भव हो पाया है। उन्होंने बरबीघा के विकास के लिये अपना शत प्रतिशत दिया है। साथ ही उन्होंने नगर परिषद में कार्यरत्त सफाई कर्मियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने बरबीघा को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाया है।