राजनीतिशेखपुरा

छात्र नेता पंकज चौधरी ने रालोसपा की ली सदस्यता

पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता और शेखपुरा निवासी पंकज चौधरी ने रालोसपा जिला कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अभियान समिति जितेंद्र नाथ के समक्ष पार्टी जॉइन किया। रालोसपा नेता जीतेंद्र नाथ ने कहा कि बिहार और शेखपुरा में युवाओं व छात्रों में पार्टी का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंकज चौधरी के आने से न सिर्फ छात्रों-युवाओं के लिए लड़ रही रालोसपा को मजबूती मिलेगी, बल्कि शिक्षा को राज्यव्यापी मुद्दा बनाने को भी मजबूती मिलेगी। पंकज चौधरी घाटकुसुम्भा प्रखंड के फरीदपुर के रहने वाले हैं। इस अवसर पर पंकज चौधरी ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की अगुवाई में शिक्षा को लेकर राज्यव्यापी बड़ा अभियान चलाया जा रहा है और यह तब है जब लोग शिक्षा को राजनीतिक मुद्दा बनाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है। मिलन समारोह में शेखपुरा के रालोसपा अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव बिपिन चौरासिया, प्रदेश सचिव प्रमोद यादव, रामाश्रय महतो, पप्पू राज, दानी प्रसाद, सुनील रजक सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!