खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
कुल 1514 पॉजिटिव मरीजों में 1081 हुए ठीक, नियंत्रण में है कोरोना
शेखपुरा में कोरोना संक्रमण फिलहाल नियंत्रण में है। पिछले दिनों जिले में इस संक्रमण ने तेजी से अपना पांव पसारना शुरू किया था। ऐसा लग रहा था स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी। पर जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देशन में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को जिस तरह सम्भाला है वो काबिलेतारीफ है। फिलहाल यहां कोरोना वायरस नियंत्रण में है। जिले में आज तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1514 है, जिनमें 1081 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अभी मात्र 431 सक्रिय मरीज हैं जिनमें 398 लोग होम आइसोलेशन में हैं। सभी सक्रिय मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। जिले में कुल 24550 संदिग्धों की जांच हो चुकी है।