खास खबर/लोकल खबरदुर्घटनाशेखपुरा
सड़क दुर्घटना में घायल की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआबजा की मांग पर अड़े हैं ग्रामीण
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमौल गांव के पास दरबेशपुर गांव निवासी सुरेश मांझी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जिसे पावापुरी इलाज के ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने धमौल गांव के पास घण्टों सड़क को जाम कर मुआबजा की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम के कारण यातायात पूर्णतः ठप्प है। शेखपुरा बीडीओ, अरियरी बीडीओ और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम को हटाने का प्रयास कर रही है। साथ ही मुआबजा देने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।