खास खबर/लोकल खबर

कन्टेन्टमेंट जोन का एसडीओ – एसडीपीओ ने किया औचक निरीक्षण

बरबीघा:- विभागीय निर्देश पर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने प्रखण्ड अंतर्गत कंटेन्मेंट जोन सर्वा का औचक निरीक्षण किया। एसडीओ के साथ एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह और बरबीघा के अंचलाधिकारी भी मौजूद थे। मालूम हो कि पिछले दिनों हुए सैंपल जांच के दौरान सर्वा गांव में बड़े पैमाने पर लोग पॉजिटिव मिले थे। इसके आलोक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने इस गांव को कंटेन्मेंट जोन के रूप में चिन्हित करते हुए गांव मुख्य मार्ग पर बैरिकेटिंग लगा दिया था। एसडीओ ने ग्रामीणों से बेवजह बिना काम के घर बाहर न निकलने की अपील की। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया।

Back to top button
error: Content is protected !!