खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
शेखपूरा में अभी तक कोरोना के कुल 1476 मामले, 1003 लोग हुए स्वस्थ
शेखपुरा में फिलहाल कुछ दिनों से कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों में कमी देखा गया है। जिला प्रशासन की ततपरता और स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी का भी काफी असर हुआ है। जिले में अभी तक कुल 23003 संदिग्धों की जांच हुई है। जिसमें कुल 1476 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। इनमें से 1003 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 471 है, जिसमें 429 मरीज होम आइसोलेशन में और बाकी जखराज स्थान स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं। सभी मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनका बेहतर इलाज हो रहा है। आज चेवाड़ा में 295 टेस्ट में 1 पॉजिटिव, बरबीघा 406 में 9 पॉजिटिव, अरियरी में 260 में 12 पॉजिटिव, शेखोपुरसराय में 444 में कोई पॉजिटिव नहीं मिले हैं।