शेखपुरा
रंगदारी नहीं देने पर सर फोड़ा, केस हुआ दर्ज, पुलिस जाँच में जुटी
बरबीघा नगर क्षेत्र के दिनकर नगर निवासी विनायक मिश्रा से रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर रंगदारों ने सर फोड़कर घायल कर दिया। इस बाबत बरबीघा थाने में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज FIR के अनुसार पीड़ित सोमवार को अपने घर के बाहर कुछ लोगों से बात कर रहे थे, तभी उसी मुहल्ले के राकेश कुमार और राजीव कुमार दोनो भाई आये और रंगदारी की मांग करने लगे। मना करने पर देशी कट्टे से सर पर मारकर सर फोड़ दिया और 11000 रुपया भी छीन लिया। पीड़ित का इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ और उन्होंने इस मामले का थाने में FIR दर्ज करवाया है। सूत्रों से ये भी पता चला है कि दोनों पक्षों का आपस मे पुराना विवाद भी है। उसी पुराने विवाद को लेकर ये घटना हुई है।