शेखपुरा
अस्पताल से चोरी हुए नवजात के पिता ने स्वास्थ्य मंत्री से बच्चे के बरामदगी की लगाई गुहार
शेखपुरा सदर अस्पताल से दो दिन पहले एक नवजात बच्चा चोरी हो जाता है। अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं मिलती। जी हां, चेवाड़ा प्रखंड के चकन्द्रा गांव की महिला मुस्कान कुमारी अपना प्रसव करवाने अस्पताल में भर्ती हुई और उसने एक लड़के की जन्म दिया। कुछ देर बाद एक नकाबपोश महिला बच्चे को देखने के बहाने उसको गोद में लेकर बाहर निकल गई और फिर बापस नहीं आई। सीसीटीवी कैमरे के बन्द होने के कारण महिला की कोई तस्वीर नहीं मिल पाई है। पुलिस आई केस दर्ज हुआ पर आजतक न ही उस नकाबपोश महिला का और न ही बच्चे का पता लग पाया है। मुस्कान देवी के पति छोटू पंडित ने अस्पताल के कर्मियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखकर अपने बच्चे की बरामदगी और मामले में अस्पताल के संलिप्त कर्मियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।