खास खबर/लोकल खबरसमाजसेवा

कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे हैं समाजिक कार्यकर्त्ता, 20 दिन से सबको मुफ्त पिला रहे हैं काढ़ा

इस वैश्विक कोरोना महामारी में लगभग लगभग 20 दिनों से काढ़ा वितरण बरबीघा नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में किया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 1500 लोग इसका लाभ ले रहे हैं। जो एक महीना और जारी रहेगा। इस सामाजिक कार्य के मुख्य आयोजक कोरोना योद्धा नगर क्षेत्र के बुल्लाचक निवासी बिलास यादव हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति किसान मोर्चा वरुण कुमार, मोनू कुमार लगातार इनका सहयोग कर रहे हैं। आज भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौतम कुमार ने शिरकत कर उनका सहयोग किया। मौके पर काढ़ा वितरण कर रहे राजाराम पासवान, बंसत कुमार, प्रेम कुमार, नारो राम, छोटू कुमार सहित सभी कोरोना योद्धा को इस सराहनीय योगदान के लिये भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद दिया और साथ में कल इन तमाम कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने की बात भी कही।

Back to top button
error: Content is protected !!