खास खबर/लोकल खबरजरा हट केशेखपुरा

बरबीघा में सड़क किनारे फेंका मिला फ्रूटी भरा बोतल, जांच के बाद ही चल सकता है कारण ?

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत खलीलचक के पास सड़क के किनारे भारी मात्रा में फ्रूटी से भरा कार्टून फेंका हुआ है। अब बोतल में शराब पैक है या फिर ये एक्सपायरी है। यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।खैर स्थानीय लोगों में तरफ तरह की चर्चा हो रही है कि काफी मात्रा में फ्रूटी बोतल भरा कार्टून सड़क किनारे झाड़ी में आखिर क्यों फेंका हुआ है?

Back to top button
error: Content is protected !!