जरा हट केशेखपुराशोक सन्देश
समाजसेवी स्व. पिंकू सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई
शेखपुरा में सोमवार के दिन शहर के वीआईपी रोड स्थित शिवम आइसक्रीम फैक्टरी में फैक्टरी के संस्थापक एवं समाजसेवी स्व पिंकू सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता फैक्टरी के संचालक जितेंद्र कुमार सिंह ने की। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक व रोटेरियन निरंजन पांडेय, भोजपुरी फ़िल्म व संगीत जगत के मशहूर म्यूजिक अरेंजर शिशिर पांडे, सुबोध सिंह, कुंदन पटेल, देवनन्दन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों ने स्व सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।