खास खबर
महिला हुई ठगी का शिकार, ऑनलाइन रिचार्ज के नाम पर खाते से निकला कुल 16996 रुपया
आये दिन इंटरनेट बैंकिंग में धोखाधड़ी का मामला सामने आता रहता है और शेखपुरा तो इसका हब बन गया है। बरबीघा प्रखंड के फैजाबाद निवासी शिवकुमार की पत्नी रुणा देवी से टाटा स्काई के रिचार्ज के नाम पर खाते से 16996 रुपये की ठगी हो गई। रुणा देवी ने अपने टाटा स्काई सेट टॉप बॉक्स को ऑनलाइन रिचार्ज किया। दो बार करने पर भी जब रिचार्ज का मैसेज नहीं आया तो उन्होंने कस्टमर केअर का नम्बर ऑनलाइन ढूंढकर कॉल किया। उनको बताया गया कि लॉक डाउन के कारण रिचार्ज की प्रक्रिया बदल गई है, फिर उन्हें बहलाकर ठगी कर बैंक ऑफ इंडिया के खाता नम्बर 31115492877 से उक्त राशि निकाल लिया। रुणा देवी ने इस मामले का FIR बरबीघा थाने में किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।