राजनीतिशेखपुरा

राष्टीय लोक समता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

बिधान सभा चुनाव के मद्देनजर शेखपुरा में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी भी सक्रिय हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान के तहत आज घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत के आलापुर गाँव में एक टीम पहुंची। राष्ट्रीय महासचिव गांव वालों के साथ एक बैठक किए और अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का संदेश लोगों का बीच रखा। उन्होंने बताया कि वे बिहार का एकमात्र नेता ह हैं जो सरकार में रहते हुए भी लगातार शिक्षा और कॉलेजियम सिस्टम को लेकर सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम किया है। जरूरत पड़ने पर सड़क पर आंदोलन करने का भी काम किया है। साथ ही यह भी बताया कि पार्टी का मुख्य मुद्दा पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई है।
इसी कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा के द्वारा आलापुर गांव के अंकुश कुमार गुप्ता को पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ के शेखपुरा जिलाध्यक्ष भी मनोनीत किया गया। छात्र जिलाध्यक्ष को पार्टी की ओर से बधाई भी दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!