खास खबर/लोकल खबरबिहारराजनीतिशेखपुरा

सांसद चिराग ने वरीय कार्यकर्ताओं से किया गुफ्तगू, जल्द ही चुनाव पर ले सकते हैं बड़ा फ़ैसला

कल रविवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शेखपुरा आये थे और वो सर्किट हाउस में कुछ समय तक रुके। चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए समस्याओं के सम्बंध में चर्चा की।चर्चाओं का जो कुछ अंश मिला है, उसके मुताबिक जद यू से खटास कम होने का नाम नही ले रहा है। सूत्रों ने कहा कि भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष से दिल्ली में चिराग पासवान मिलने गए तो वहां भी निराशा हुई। जिसके बाद लोजपा नेता ने मीडिया से दूरी बना लिया है। सांसद चिराग पासवान ने अपने लोगों को कहा है कि जद यू की न तो बड़ाई, न ही खिंचाई अभी करना है। लेकिन जो गुफ़्तुगू हुई है, उसके मुताबिक दर्द झलक गया है। जल्द ही कुछ नतीजे निकलने बाले हैं। हालांकि जद यू के प्रमुख नेताओं को भी बयानबाजी नहीं करने की हिदायत जद यू सुप्रीमो ने दिया है। सूत्रों ने कहा कि लोजपा के कई वरीय नेता एनडीए से नाता तोड़ने के मूड में नहीं हैं। लेकिन लोजपा सुप्रीमो के आगे कोई भी मुंह खोलना नहीं चाहते हैं। एक सूचना यह भी मिला है कि पप्पू यादव से भी सांसद चिराग पासवान की एक अनौपचारिक बार्ता हुई है, जिसमें तीसरे फ्रंट के नेता चिराग पासवान को बनाए जाने की बात हुई है। उम्मीद है अगस्त के अंतिम सफ्ताह का लोजपा अपना स्टैण्ड साफ कर लेगा, तबतक लोगों को इंतजार करना होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!