खास खबर/लोकल खबरदुर्घटनाशेखपुरा

बाल बाल बचे शेखपुरा विधायक, वाहन क्षतिग्रस्त, एक कार्यकर्ता भी घायल, ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

शेखपुरा से एक बड़ी खबर आ रही है। शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी हलसी थाना के प्रतापपुर गांव मातमपुर्सी करने गए थे। लौटने के क्रम में भदौस मोड़ के आसपास एक ट्रक ने चकमा दिया। विधायक जी के चालक के द्वारा वाहन को बचाने की कोशिश हुई। फिर भी गाड़ी का सड़क किनारे पूल में जबदस्त टक्कर हो गया। जिसमें उनका का जायलो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें उनके साथ वाहन में सवार शेखपूरा निवासी विनय महतो का सिर फूट गया और विधायक जी के सिर में भी चोट आई है। डॉ एम पी सिंह के देखरेख में दोनों का इलाज हुआ है। घटना की सूचना पाते ही सदर एसडीओ, बीडीओ और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पहुंच कर विधायक का हाल चाल जाने। घटना की सूचना पाते ही काफी संख्या में समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। दूसरी तरफ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!