खास खबर

‌ :जीविका कर्मी का किया गया बिदाई

अरियरी जीविका कार्यालय शनिवार को समन्वयक रणधीर कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई. अरियरी के जीविका कर्मियों तथा पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं ग्राम संगठन की दीदियों ने तथा जीविका के परियोजना प्रबंधक एवं अरियरी प्रमुख सम्मान के साथ विदाई दी. एवं मौके पर प्रशस्ति पत्र , कप ,मेडल ,बुके आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहां मौजूद लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वक्ताओं ने कहा इनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा. इनके आने से जीविका दीदियों में जीविका के प्रति विश्वास बढ़ा इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, अरियरी रणजीत कुमार ने इनके उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्थानांतरण तो कर्मचारियों का होता ही रहता है। लेकिन अपने काम एवं व्यवहार से अपना अमिट छाप छोड़ जाते हैं. इनके द्वारा लॉकडाउन तथा कोरोना काल में लगभग 79 स्वयं सहायता समूह का निर्माण कराए. जिसमें करीब 813 गरीब परिवार जो दलित महादलित पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एवं समान वर्ग के गरीब परिवारों को समूह में जोड़ा गया. तथा अत्यंत निर्धन नए परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ कर लाभान्वित किए, लगभग 47000 मास्क उत्पादन का कार्य कराया गया जो कॉरोना काल में जीविका दीदी को बहुत ही बचाव हुआ. खाद्य सुरक्षा के तहत लगभग 1500 किलोग्राम चावल, 90 किलोग्राम दाल ,70 किलो ग्राम सोयाबीन, 100 किलो ग्राम सरसों तेल की खरीदारी ग्राम संगठनों की दीदियों के द्वारा कोरोना काल में करवाएं. जिससे लगभग 57 महादलित परिवारों को इस कोरोना काल में के भूखमरी के संकट से निजात दिलाया गया. हरित जीविका हरित बिहार के तहत मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के लिए करीब इनके द्वारा 2791 फलदार एवं लकड़ी दार वृक्ष जीविका दीदियों को प्रेरित कर लगवाए.एवं पृथ्वी दिवस पर भी सराहनीय कार्य पंचायतों में किया गया।इस करोना काल में भी सभी ग्राम संगठनों में जाकर हैंड वास सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क प्रयोग के लिए जीविका दीदियों को कोरोना से बचाव के लिए प्रयोग किए हैं. संजय कुमार चौधरी अरियरी प्रमुख ने सामुदायिक समन्वयक एवं राखी कुमारी के विदाई पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए. अलग-अलग जगहों पर सेवा करने से कार्य करने की क्षमता में एक नई ऊर्जा का प्रवाह होता है. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक संजीव कुमार सामुदायिक समन्वयक रानी दीपमाला,आभा कुमारी, अभिषेक कुमार, संजय कुमार,सरस्वती देवी,संगीता देवी,प्रमिला देवी,निरंजन कुमार एवं ग्राम संगठन के दीदियां तथा पंचायत प्रतिनिधि गन एवं अन्य जीविका दीदियां लोग मौजूद थे.♦

Back to top button
error: Content is protected !!