खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

सांसद ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यबस्था पर जताया संतोष, अस्पताल कर्मियों की मांग करेंगे पूरी

बरबीघा :- आज बरबीघा रेफरल अस्पताल का क्षेत्रीय सांसद चन्दन कुमार ने निरीक्षण किया। सांसद कोरोना काल में अस्पताल की व्यवस्था देखने आए थे। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ राजेन्द्र और प्रशासनिक अधिकारी डॉ फैसल ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शॉल देकर उनका स्वागत किया। सांसद अस्पताल की व्यवस्था देख खुश हुए और स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया।

मौके पर उपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप भारती के साथ अन्य कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा भी की। प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल ने सांसद से अस्पताल के लिये लिफ्ट, इण्टरकॉम कनेक्शन और अस्पताल कर्मियों के बच्चों को खेलने हेतु झूला आदि का मांग किया। इण्टरकॉम कनेक्शन और झूला आदि को उन्होंने 3 दिन के अंदर लगवाने का भरोसा दिया और लिफ्ट के लिये स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह कर 1 महीने के अंदर लगवाने का भरोसा दिया।

साथ में ये भी कहा कि अगर सरकार की ओर से लिफ्ट मिलने में देर हुई तो 1 महीने के अंदर हम अपने फंड से लगवा दूंगा। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सांसद और उनके साथ आये लोजपा राज्य परिषद सदस्य मधुकर कुमार को धन्यवाद दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!