सदर अस्पताल का खुल गया पोल, प्रसव के तुरंत बाद बच्चा की हो गई चोरी, सीसीटीवी बना पूरे घटना का गबाह
शेखपुरा सदर अस्पताल से एक बच्चा चोरी की खबर आ रही है। जिसमें चकन्द्रा गांव की प्रसव कराने आई एक महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद जब उसे जनरल वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा स्थानांतरित किया गया तो एक अज्ञात महिला ने प्रसव धात्री महिला के पास पहुंचकर कहा कि बच्चा देखने दीजिए और बच्चा देखने के साथ ही वह बच्चा लेकर चली गई। जब कुछ देर हुआ तो प्रसव धात्री महिला रोने लगी। महिला के रोने की आवाज से अस्पताल के कर्मियों को जानकारी मिली कि कोई बच्चा चुरा कर भाग गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के कोई अधिकारी कुछ भी बताने में असमर्थता व्यक्त किया है। वहीं कहा जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की कोशिश की जा रही है। हालांकि घटना की सूचना पर स्थानीय थाना से पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस प्रकार सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठना लाजमी है।