शेखपुरा
जॉगिंग करने के दौरान एक युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट
शेखपुरा के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत वर्मा गांव में जॉगिंग करने के दौरान एक युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि सुबह-सुबह जॉगिंग करने के दौरान कुछ दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित राजकुमार को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने राजकुमार को पावापुरी रेफर कर दिया। परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।आरोपी मोनू कुमार, निक्की कुमार, विपुल कुमार, भोलू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।