शेखपुरा
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, एक ही परिवार के 3 लोग हुए घायल
शेखपुरा के कुसुंम्भा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्भा बेलदारी पर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग ही गए। घायल सभी लोग खेत पर काम कर रहे थे तभी दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें कविता देवी, पुत्र विक्की कुमार, उर्मिला देवी को गंभीर चोटें आई है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के लिखित बयान पर आरोपी श्रवन विन्द, बाखोरी विन्द, नीरज कुमार, सरिता देवी, बोधी देवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।