खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

कोरोना बीमारी से ग्रसित मृतक को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख का मुआवजा, मृतक की पत्नी भी हैं कोरोना पीड़ित

शेखपुरा के खांड पर निवासी नित्यानंद पांडेय की मृत्यु पिछले दिनों कोरोना के कारण हो गई थी। उनकी विधवा चम्पा देवी को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख का चेक वरीय कोषागार पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। ज्ञात हो कि मृतक की विधवा भी कोरोना पॉजिटिव हैं और फिलहाल जखराज स्थान आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। मौक़े पर सिविल सर्जन, ACMO, डीपीएम, PHC गिरिहिंडा के प्रभारी और शेखपूरा बीडीओ भी उपस्थित थे। सभी ने भाव विह्वल चम्पा देवी को ढाँढस बंधाया और ज़िला प्रशासन की तरफ़ से हर सम्भव मदद पहुँचाने का आश्वासन दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!