खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
परेड ग्राउंड को चारों तरफ कराया गया सेनेटाइज
शेखपुरा जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी लगभग पूर्ण हो गया है। समाहरणालय में चल रही तैयारी का निरीक्षण करने शेखपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल पहुंचे तथा उन्होंने पूरे परेड ग्राउंड का जायजा लिया। उनके निर्देश पर कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे परेड ग्राउंड को सेनीटाइज किया जा रहा है। जिससे कोरोना का कोई खतरा नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद शेखपुरा बहुत ही मुस्तैदी से अपने कार्य में लगा है। आज परेड ग्राउंड का संपूर्ण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा ताकि 15 अगस्त को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।