आपने सुना होगा की पिता की जमीन में बेटा का अधिकार होता है। लेकिन अगर पिता जिन्दा हो तो बेटा को जमीन बेचने का हक नहीं है। सरकारी आदेश के मुताबिक बिहार में बगैर बंटवारे के जमीन खरीद-बिक्री बंद हो गई है। खबर के मुताबिक नई व्यवस्था में परिवार के मुखिया के नाम से जमीन का रिकार्ड होने पर पुत्र जमीन का बिक्री नहीं कर पाएगा। इसके लिए जितने परिवार के सदस्य हैं, उन सभी के नाम रिकार्ड में होना अनिवार्य है। यानी परिवार में बंटवारा होना जरूरी है। जितने भी सदस्य हैं उन सभी के नाम से प्लाटवार नाम दर्ज होना चाहिए। तभी उस जमीन को बेचा जायेगा।
सरकार के इस फैसले से राजस्व में घाटा हो सकता है। लेकिन इससे भविष्य में झगड़ा या धोखाधड़ी जैसी समस्या उत्पन नहीं होगी। आपको बता दें की पिता की सम्पति में बेटियों का भी हक होता है। इसलिए जमीन बेचने से पहले बेटियों से इजाजत लेनी पड़ेगी। सरकार के इस फैसले से बिहार में जमीन खरीदना जटिल होता जा रहा है।