सदर अस्पताल में घायल का हुआ इलाज, स्लाइन के बाद खुल गया पोल, क्या है कहानी देखिए इस रिपोर्ट में
शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदाय मुहल्ला में कल शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गये। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, तीन बोतल स्लाइन किया गया जिसमें एक स्लाइन बोतल में जो अंकित निर्माण तिथि अगस्त 2017 है और जुलाई 2020 है। एक्सपायर सलाइन बोतल को देख मरीज के परिजन भड़क गए और आपत्ति दर्ज किया। लेकिन डॉक्टर का तर्क है कि इससे पेशेन्ट को कोई हानि नही होगा। अब बात गौर करने बाली है कि एक्सपायरी डेट का अगर उपयोग जायज है तो फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर में जांच कर एक्सपायरी दवा मिलने पर कार्रवाई क्यों की जाती है? फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्सपायरी दवा को नष्ट क्यों कराया जाता है? क्या स्वास्थ्य विभाग किसी अनहोनी की घटना का इंतजार करती है कि एक्सपायरी दवा का रियेक्सन हो? इन तमाम सवालों का जबाब भी स्वास्थ्य विभाग को देना होगा। मगही न्यूज डॉक्टर के मन्तव्य को खारिज नहीं करती है, लेकिन आम लोग एक्सपायरी का मतलब जानना चाहती है। हमे उम्मीद है कि जिला प्रशासन इस सबाल पर स्वास्थ्य विभाग से जबाब जरूर मांगेगी।