शेखपुरा:– बृहस्पतिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुम्भा ओपी पुलिस ने कोसरा और खखरा गांव में सघन छापामारी कर 5 सौ किलो की मात्रा में जावा-गुड़ नष्ट करने में सफलता पाई। छापेमारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सदाशिव प्रसाद यादव ने किया। पुलिस टीम ने सबसे पहले कोसरा गांव में छापामारी की। जहाँ 2 सौ किलो जावा गुड़ नष्ट किया गया। इसके बाद खखरा गांव पहुँचकर चुलाई शराब का निर्माण करने हेतु सड़ाये जा रहे जावा – गुड़ की बरामदगी के बाद उसे नष्ट किया गया।
छापेमारी के दौरान कहीं से न तो किसी की गिरफ्तारी हुई और न ही निर्मित शराब की बरामदगी हो पाई। पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दोनों जगह चुलाई शराब बनाने हेतु बड़े पैमाने पर जावा, गुड़ को सड़ाया जा रहा है।