शेखपुरा
नाली को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, एक ही परिवार के 4 लोग हुए घायल
शेखपुरा जिला के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरारी गांव में नाली को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बताया है कि नवल सिंह, मुरारी सिंह एवं अन्य 10 लोगों ने गाली गलौज किया, मना करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमे शंम्भू शरण सिंह, अमन कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार को गंभीर चोट आई है। यह विवाद नाली के कारण हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।