
Sheikhpura: बरबीघा प्रखण्ड के कुत्तुचक गांव में एक भाई के द्वारा दूसरे भाई के घर पर जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित असिद राम के द्वारा इस मामले को लेकर बरबीघा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए पीड़ित असित राम व उनकी पत्नी ने बताया कि वो परिवार सहित पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहते हैं। गांव में उसका भाई अनिल राम रहता है। वो कभी-कभार ही गांव आते हैं। पिता के देहांत के उपरांत भी अभी तक घर और जमीन का बंटवारा नहीं हो पाया है। भाई बंटवारे से साफ इंकार कर देता है।
उन्होंने बताया कि इस बार जब वो गांव आये तो देखा कि उसका भाई अनिल राम उसके हिस्से को कब्जा कर नया मकान बना रहा है। उसके हिस्से में बने मकान का ताला तोड़कर घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया गया है। जब उसने इसका कारण पूछा तो उसके भाई ने घर में उसका हिस्सा होने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित ने थक-हारकर इस मामले का लिखित आवेदन थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है।