
Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के बेलाव गांव 4 साल पूर्व पंचायत भवन का निर्माण किया गया था। जो अब मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। इस पंचायत भवन निर्माण के बाद वहां के ग्रामीणों को काफी आस जगी थी कि छोटे-मोटे काम के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लेकिन ग्रामीणों का यह सपना अधूरा बनकर रह गया है। इस पंचायत भवन के निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च किया गया था। पर कुछ लोग इसे अपने दैनिक कार्य में इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं इस भवन में जुआरियों का अड्डा बना हुआ है।
इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत भवन पर वहां के जनप्रतिनिधिओं एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों का ध्यान नहीं है। जिसके चलते वहां के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि शेखोपुरसराय प्रखंड के किसान सलाहकार इस पंचायत भवन में कभी कभार पहुंचते हैं, लेकिन घंटे दो घंटे के बाद ही वहां से निकल जाते हैं। जिसको लेकर वहां के ग्रामीणों को अपने कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।