जागरूकताशेखपुरास्वास्थ्य

स्वास्थ्य अधिकारी गांव-गांव जाकर टीकाकरण के लिए कर रहे हैं लोगों को जागरुक, जानें कहाँ कितना हुआ टीकाकरण

Sheikhpura: covid-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। टीकाकरण को लेकर आम लोगों में फैले भ्रम को दूर करने के लिये जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहा है। जिलाधिकारी इनायत खान ने लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराने का स्पष्ट निर्देश भी दिया है। इसी क्रम में आज सदर प्रखंड के औेधे गांव में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को टीका के महत्व के बारे में बताया गया।

साथ ही समाज में फैले भ्रम को दूर करने का प्रयास भी किया गया। इस मौके पर एमओआईसी डॉ अशोक कुमार ने लोगों से उनके बीच फैले भ्रम और अफवाहों से दूर रहकर टीकाकरण कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में जीवन को सुरक्षित रखने के लिये तो टीका लगवाना बेहद जरूरी है। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराया है।

गीत-संगीत के माध्यम से जागरूक करते कलाकार

इस बात की जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि विभिन्न विभागों के समन्वय के माध्यम से स्थानीय नागरिक टीका के लिए आगे आ रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों के द्वारा डोर टू डोर संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी मिल रहा है। आज अरियरी में 197, बरबीघा में 190, चेवाड़ा में 80, घाटकुसुंभा में 60, शेखोपुरसराय में 130, शेखपुरा में 289 एवं सदर अस्पताल में 40 व्यक्तियों को टीका दिया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर वाले कुल 655 लोगों को टीका लगाया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!