
Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के श्रीकृष्ण (हटिया) चौक के पास स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने गए युवक के बैग से एक उचक्का 40 हजार रुपये उड़ा ले गया। इस बाबत जानकारी देते हुए बरबीघा थाना के कुटौत गांव निवासी पीड़ित युवक ललन प्रसाद सिंह के पुत्र रितेश कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से 40 हजार रुपया निकालकर घर जाने के लिए निकला।
रास्ते में पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने के लिए रुका। उसी दरम्यान पीछे से एक अन्य युवक भी अपनी बाइक में पेट्रोल भराने आया, उसने युवक के बैग का चेन खोलकर बड़ी आसानी से बैग में रखा रुपया चुरा लिया। युवक को जबतक इस बात का आभास होता, तबतक चोर उसकी पहुँच से दूर जा चुका था। पीड़ित युवक के द्वारा इस घटना का लिखित आवेदन स्थानीय मिशन ओ पी थाने में दिया गया है। साथ ही उसके द्वारा घटना के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि युवक के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
बिदित हो कि इस क्षेत्र में पूर्व में हुई इस तरह की घटनाओं में पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।