
Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद में बाइक चोरों ने ग़दर मचा रखा है। पिछले एक-दो महीने से यहां आए दिन बाइक की चोरी हो रही है। चोर पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले जाते हैं और पुलिस सिर्फ FIR दर्ज कर पाती है। खासकर गोला रोड का इलाका चोरों का पसंदीदा स्पॉट बन गया है। ताजा मामला शहर के गोला रोड का ही है। गंजपर मोहल्ले के एक व्यवसाई का पुत्र विक्की कुमार किराने की दुकान में माला सप्लाई करने आया। बाइक को दुकान के बाहर खड़ा कर दुकानदार से बात करने लगा। 2 मिनट बाद ही जब पीछे मुड़कर देखा तो उसकी हीरो स्पलेंडर प्रो BR 21 F 7501 बाइक गायब थी।
चोरी की यह बाइक उसके पिता रविशंकर कुमार के नाम पर थी। इस बाबत रविशंकर कुमार ने बताया कि बाइक पर 30 किलो मिर्ची का पाउडर बंधा था, जिसकी कीमत 3200 रुपया है। चोर बाइक के साथ मिर्ची पाउडर भी अपने साथ ले गए। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। गौरतलब हो कि इस मोहल्ले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस और पब्लिक दोनों की नींद हराम कर दी है।