
Sheikhpura: जिला मुख्यालय स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल संचालक ने आज स्कूल के बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को होने वाले विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निवारण किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन जिसे लोग एक आपदा समझ रहे हैं, विद्यार्थी अगर चाहें तो उसे अवसर के रूप में तब्दील किया जा सकता है। इस बैठक में स्कूल के सभी बच्चों से नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई तो सभी बच्चे करते हैं, लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ अगर अपने आप को एवं अपने अंदर समाहित हुनर को समझें व उसे समझते हुए बढ़िया बनने का प्रयास करें तो कहीं ना कहीं ये उनको सफलता के द्वार तक पहुंचने में मदद कर सकती है।
अभिभावकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन हमेशा आपके बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और यदि आप और विद्यालय परिवार दोनों मिलकर बच्चों की समस्याओं को समझते हुए उसे दूर करने का प्रयास करें तो यह एक बेहतर परिणाम दे सकता है। साथ ही साथ उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया कि बच्चे कल के भविष्य हैं, अतः सभी शिक्षकों का यह दायित्व है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान भी बच्चे की समस्याओं (जैसे: उनके बोलने का तरीका, लिखने का तरीका एवं जवाब देने का तरीका इत्यादि) को समझने के साथ-साथ उन्हें दूर करने का भरपूर प्रयास करें।