
Sheikhpura: सदर प्रखण्ड के जयमंगला गांव में आज मंगलम वाटर प्रोडक्ट्स का शुभारंभ किया गया। पूर्व विधायक सह जद यू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी के हाथों इस वाटर प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने पूरे प्लांट का निरीक्षण भी किया।
इस बाबत जानकारी देते हुए प्लांट के संचालक अविनाश कुमार मृत्युंजय ने बताया कि इस प्लांट से जिले के लोगों को एक सप्ताह के अंदर बहुत ही कम कीमत पर पीने का शुद्ध पानी मिलने लगेगा। प्लांट के शुुरू होने से प्रखंडों के साथ-साथ जिले भर के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। इस प्लांट से एक लीटर, आधा लीटर का बोतल का भी पैकिंग किया जाएगा। वहीं 20 लीटर का जार में पानी भरकर वितरण करने की भी सुविधा रहेगी।उन्होंने बताया कि इसके एक लीटर पानी के बोतल का बाजार मूल्य अधिकतम 10 रुपये होगा। जो बाजार में मिलने वाले अन्य प्रोडक्ट्स की तुलना में काफी कम है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्लांट सभी स्वास्थ्य मानकों को पूरा करता है। इस प्लांट के खुलने से आस-पास के क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। इस मौके पर साकेत सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष विजय सिंह सहित जद यू के कई कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे।