
Sheikhpura: कोरोना टीकाकरण में आम जनमानस में फैली भ्रांतियों के बाद जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा जन प्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग की अपील के साथ संबंधित अधिकारिओं व कर्मियों को लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक टीकाकरण के सख्त निर्देश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि बरबीघा प्रखंड के कबीरपुरा, कल्याणपुर, सुभानपुर आदि गांव में भी कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में काफी भ्रम की स्थिती फ़ैली हुई थी। जिसके कारण लोग टीका लेने में हिचकिचा रहे थे।
आज जब इसकी सूचना बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद को मिली तो उन्होंने तुरन्त पिरामल प्रतिनिधि नीरज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, निशांत कुमार, इंदु कुमारी के साथ कबीरपुरा गांव पहुँचकर वार्ड सदस्य सुर्खाब आलम की मदद से लोगों को टीकाकारण के फायदों के बारे में घर-घर जाकर समझाया। उन्होंने लोगों को बताया कि इस टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कोरोना से जंग जीतने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। साथ ही उनके मन में बैठे डर को दूर करने के लिए वार्ड सदस्य सुर्खाब आलम ने खुद आगे आकर अपना टीकाकरण करवाया। जिसके बाद अबु अनत समी, मो जावेद आलम, सवाना आजमी, शाहनवाज उल हक, मो औरंगजेब आलम, मो कैफ़ी, निशांत फातिमा, टिंकू कुमार, महेंद्र प्रसाद सहित 50 से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टीकाकरण करवाया। वहीं सुभानपुर गांव में भी स्थानीय निवासी गोपाल कुमार के सहयोग से लोगों ने टीकाकारण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।