प्रशासनशेखपुरास्वास्थ्य

जिलाधिकारी की सख्ती का हुआ असर, कोविड टीकाकरण की सफलता को लेकर बीडीओ ने बैठक कर कर्मियों को दिया टास्क

Sheikhpura: कोविड टीकाकरण की सफलता को लेकर जिलाधिकारी इनायत खान के सख्त निर्देश का असर दिखने लगा है। कल शनिवार को अरियरी बीडीओ संजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन स्थित सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर गहन चर्चा किया गया। जिसमें यह बताया गया कि कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर लोगों में जो गलत अवधारणाएं फैली हुई है, उन्हें सभी लोगों के सहयोग से शीघ्र दूर करना होगा।

साथ ही लोगों को घर-घर जाकर टीका लेने के लिए प्रेरित करना होगा। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि रविवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के करकी, महौत, ससबहना, जंगलीबीघा, हुसैनाबाद में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस भी जिला प्रशासन की तरफ से चलाया गया है, जो इस अभियान में सहयोग कर रहा है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजय चौधरी, अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!