
Sheikhpura: शेखोपुरसराय के नीमी गांव के वार्ड नंबर 8 में बिहार सरकार के द्वारा नल-जल योजना के तहत पानी की टँकी का निर्माण किया गया था। लेकिन कई सप्ताह से मोटर खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस बाबत ग्रामीण महेश्वर रविदास, अशीष रविदास, भाषो रविदास, प्रकाश रविदास, बंगाली रविदास आदि ने बताया कि गांव के वार्ड नंबर 8 में अक्सर मोटर खराब हो जाता है। जिसके कारण पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीण ने बताया कि ठेकेदार को इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है। जिससे कारण लगभग 120 घरों में पानी नहीं मिल रहा है।
वहीं ग्रामीण शिव शंकर पांडे, गणेश पांडे, गुड्डू पांडे आदि ने बताया कि इस वार्ड के ब्राह्मण टोली में अभी तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसको लेकर इस टोले के लोग नल जल योजना के लाभ से वंचित हैं। हालांकि ठेकेदार के द्वारा पाइप भी बिछा दिया गया है। लेकिन जमीन ऊंचा-नीचा रहने के कारण वहां तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस संबन्ध में ठीकेदार ने बताया कि इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।