
Sheikhpura: कोरोना टीकाकरण महा-अभियान में जिलाधिकारी इनायत खान की स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के सहयोग की अपील के बाद सभी इस टीकाकरण अभियान में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। इसी क्रम में आज अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मडरो पंचायत के चांदी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्त्ता देवेन्द्र कुशवाहा उर्फ देवन मुखिया ने भी अपना टीकाकरण करवाया। इस दौरान उनके समर्थकों ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया।
उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों का उत्साहबर्धन करते हुए आम लोगों से भी टीकाकरण करवाने की अपील की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कोरोना से बचने का यही एकमात्र उपाय है। उन्होंने लोगों से परिवार सहित टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने की अपील की है।