
Sheikhpura: कोरोना टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी इनायत खान के सख्त निर्देश का असर शेखोपुरसराय प्रखंड में देखने को मिला। 45 साल से अधिक उम्र वाले 60 व्यक्तियों का आज टीकाकरण किया गया, जबकि कल शुक्रवार को यह आंकड़ा मात्र 27 था। वहीं 18 से अधिक उम्र वाले युवाओं के आंकड़े में गिरावट हुई है। आज मात्र 40 युवाओं का टीकाकरण किया गया, जबकि कल यह आंकड़ा 83 था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने लोगों से अपना टीकाकरण करवाने की अपील की है। बताते चलें कि प्रखण्ड के दारोगीबीघा, प्रेमचंद्रबीघा एवं सुगिया गांव में आज जिला प्रशासन के निर्देश पर नुक्कड़-नाटक टीम के द्वारा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने की अपील की गई।