जानकारीशेखपुरा

दो अलग-अलग गांव से दो नाबालिग युवती लापता, परिजनों ने अपहरण का जताया अंदेशा, पुलिस ने प्रेम-प्रसंग का बताया मामला

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दो नाबालिग युवतियों के गायब होने की सूचना मिली है। दोनों मामलों में परिजनों के द्वारा अपहरण का अंदेशा जताते हुए थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पहला मामला ओनमा गांव से जुड़ा हुआ है, जहां एक नाबालिक लड़की 15 दिनों से गायब बताई जा रही है। परिवार वालों के द्वारा सभी जगह खोज-बीन करने के बाद भी उसका कहीं पता पता नहीं चल सका है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रशासन के द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी भी शुरू हो गई है।

वहीं दूसरा मामला भी इसी प्रखण्ड के मोहब्बतपुर गांव से जुड़ा हुआ है। यहां भी पिछले 4 दिनों से एक नाबालिक लड़की लापता है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा एक मोटरसाइकिल से एक युवक के साथ इस लड़की को जाते हुए देखा गया है। परिजनों के द्वारा अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!