
Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के पंहेसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें रामानुज सिंह नामक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल व्यक्ति ने गांव के ही बबलू कुमार एवं अनिल कुमार के द्वारा लाठी एवं डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कल्याण आनंद ने बताया कि उस मामले में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जांच के बाद पुलिस के द्वारा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।