
Sheikhpura: जिले के सिरारी थाना अंतर्गत मानपुर हाल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा गया-क्यूल पैसेंजर ट्रेन से हुआ है। जिसमें इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के हाथ में पंकज कुमार लिखा हुआ है, लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक के पास से एक मोबाइल प्राप्त हुआ है, जिससे उसके परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा रेल पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। इस खबर को सुनकर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई है।