
Sheikhpura: covid-19 टीकाकरण महा अभियान में पिछले दो दिनों में तेजी आई है। जिलाधिकारी इनायत खान के सख्त निर्देश के बाद जिले में टीकाकरण की रफ्तार में वृद्धि हुई है। कल शुक्रवार को यहां कुल 1122 लोगों को टीका दिया गया। जिसमें सर्वाधिक शेखपुरा प्रखंड में 260 एवं बरबीघा में 200 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं घाटकुसुंभा में सबसे कम मात्र 10 व्यक्तियों का ही टीकाकरण हो सका।
इस रफ्तार को और तेज बनाने के लिये आज समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह के द्वारा नुक्कड़-नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस महा-अभियान के सफल संचालन के लिए इस टीम को रवाना किया गया है। इस टीम के कलाकार टोलों एवं मोहल्लों में घूमकर वहां के लोगों को नुक्कड़-नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से टीकाकरण से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे। साथ ही उन्हें प्रोत्साहित कर परिवार सहित टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने को प्रेरित भी करेंगे। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।