
Sheikhpura: जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में रिक्त सीटों को भरने का निर्देश दिया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी सोनी कुमारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए 20 जून से 30 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र भरकर विद्यालय प्रधान के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। वहीं इस बात की जानकारी देते हुए डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं गत वर्ग का अंक प्रगति प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
उल्लेखनीय है कि यहां वर्ग 2 से अष्टम वर्ग तक निःशुल्क पढ़ाई की जाती है। इसके साथ-साथ निःशुल्क आवास, किताब, खेलकूद का सामान, सफाई का समान आदि भी प्रदान की जाती है। वर्ग 2 में 23, वर्ग 3 में 23, वर्ग 4 में 26, वर्ग 5 में 22, एवं वर्ग 7 में 25 एवं वर्ग 8 में 16 रिक्तियां हैं। डीपीआरओ ने कहा कि जिले की इच्छुक छात्राएं निर्धारित तिथि से पहले अपना आवेदन भरकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विद्यालय में जमा कर सकते हैं।