
गांव के एक बुजुर्ग के अधूरे सपने को उनके निधन के बाद ग्रामीणों ने किया पूरा, मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य शुरू
Sheikhpura: बरबीघा प्रखण्ड के सुभानपुर गांव में हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आज कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें गांव की सैकड़ों युवतियां व महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से माथे पर पवित्र कलश लेकर गांव का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए जय श्री राम और जय बजरंगबली के उद्घोषों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि आज शाम 4 बजे से मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के पूजन के साथ ही अखंड कीर्तन शुरू होगा, जो 15 जून तक लगातार चलेगा।
ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण को लेकर बताया कि गांव के लगभग 90 वर्षीय रामनारायण सिंह उर्फ छोटे सिंह ने इस मंदिर की परिकल्पना की थी। जिसके बाद उन्होंने उस उम्र में भी चंदा इकट्ठा कर इस मंदिर का निर्माण भी करवाया। फिर अचानक वे कोरोना संक्रमित हो गए और बजरंगबली की प्राण-प्रतिष्ठा का उनका सपना अधूरा रह गया। तब गांववालों ने उनके इस अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया और मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य शुरू किया गया। इस धार्मिक कार्य में पूरे गांववालों ने तन-मन-धन से सहयोग किया।